सांचोर में आंजना समाज सांचोर का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न देवजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में मोतीराम की अध्यक्षा में सम्पन हुआ। इस मौके पर सांचोर क्षेत्र के समस्त आंजना समाज मौजूद थ।
इस समारोह में आंजना समाज के सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया इसके अलावा बोर्ड कक्षों में अग्र स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियों को भी सम्मान दिया ग्य।
समाज में विभिन्न बोर्ड कक्षाओ में प्रथम,द्वित्य,त्रित्य,स्थान प्राप्त करने वालो को क्रमश २ १ १ ० ,१ ५ ० ० ,व् १ १ ० ० रु का पुरष्कार दिया गया इसके अलावा १ ० वि बोर्ड में ८ ० % से अधिक वालो को रुपाराम चौधरी की और से १ ० ० ० - १ ० ० ० रु तथा रतन चौधरी की और से ५ ० ० -५ ० ० की राशी दी गयी । इस मौके पर समाज के संरक्षक रुपाराम चौधरी कान्टोल ने समाज पर फीकी प्रतिकिर्या कर समाज की वर्तमान स्थति से अवगत करवाया ।इसि बिच रतन चौधरी ने श्री राजाराम शिक्षण संसथान को कंप्यूटर सेट भेट किया ।
इस मौके पर सांसद देवजी पटेल ने समाज पर प्रतिक्रिया कर शुर्खिया बटोरी।
 |
सम्मानित होते हुए भरत चौधरी टीटोप |
0 comments:
Post a Comment