महंत श्री दयाराम जी महाराज के बचपन का नाम डायाराम था| पाली जिले की तहसील रोहट के गॉंव रेवडा खुर्द में पिता श्री अणदाराम जी भूरिया (सुपुत्र श्री रावताराम जी भूरिया) एवं माता श्रीमती हरकू देवी (सुपुत्री श्री हंसाराम जी काग रेवडा कला) के सुपुत्र श्री डायाराम का जन्म ज्येष्ठ शुल्का द्वितीय विक्रम संवत २०२५ को आपके ननिहाल रेवडा कला में हुआ| आपके दो भाई श्री मेहराराम एवं श्री मोटाराम एवं तीन बहिने गजरीदेवी, गवरीदेवी एवं पानीदेवी हैं|
शिकारपुरा आगमन एवं शिक्षा दीक्षा
श्री दयाराम जी महाराज दिनांक १ जुलाई १९७९ को आश्रम आ गए| उस समय महंत श्री देवाराम जी महाराज भक्ति में लीन थे एवं श्री किशनाराम जी महाराज समाज सेवा में व्यस्थ थे| श्री दयाराम जी के पिताजी श्री अणदाराम जी भूरिया द्वारा महंत श्री देवाराम को दिए गए वचन को पूरा करने के उद्धेस्य से ही श्री दयाराम जी को साधुत्व स्वीकार करना पड़ा|
ब्रह्मलीन संत श्री किशनारामजी महाराज के शिष्य श्री सुजारामजी महाराज को 3 अक्टूबर, 2011 को सर्पदंश हो गया था इसलिए उनको जोधपुर में मणिधारी अस्पाताल में भर्ती करवाया गया था। 4 दिन बाद भी स्वास्थ्य में कोई सुधार न होने पर 7 अक्टूबर को प्रातः निजी चार्टर्ड द्वारा मुम्बई ले जाया गया जहां उन्हे बाॅम्बे अस्पाताल में भर्ती करवाया गया था। उनके साथ डाॅ. प्रताप चैधरी भी थे। मुम्बई में डाॅक्टर्स ने भरपुर कोशिश की।श्री सुजारामजी महाराज के रक्त में विष पूरी तरह से फैल गया था जिसके लिए उनका पुरा रक्त बदलना पड़ा और नया 100 युनिट रक्त चढाया गया लेकिन दवा और दुआं दोनों काम न आई और आज दिनांक 15 अक्टूबर को दोपहर 1:10 पर श्री सुजारामजी महाराज ने अंतिम संास ली। शायद ईश्वर को यही मंजूर था। ईलाज के दौरान महंत श्री दयारामजी महाराज , ट्रस्ट महामंत्री श्री केशारामजी चैधरी सहित मुम्बई आंजणा पटेल समाज के सैकड़ों व्यापारी बंधु भी उपस्थित थे। श्री सुजारामजी महाराज के देवलोक गमन का पता चलते ही समाज बंधुओं में शोक की लहर दौड़ गई।
श्री सुजारामजी महाराज की पार्थिव देह को आज रात्री 11:30 पर मुम्बई एयरपोर्ट से अहमदाबाद लाया जाएगा जहां से फिर सड़क मार्ग से अंतिम दर्शन एवं दाह संस्कार हेतु शिकारपुरा लाया जाएगा। देह के कल 16 अक्टूबर को प्रातः 9 या 10 बजे पहुंचने की संभावना है।
आव-भगत और मान-मनुहार कोई उनसे सीखे। श्री सुजारामजी महाराज को श्री देवारामजी, श्री किशनारामजी एवं वर्तमान गादीपति श्री दयारामजी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ था। बचपन से ही मानव सेवा मानों उनके रग-रग में थी। हर क्षेत्र में निःशुल्क शिविरों का आयोजन कर मानव सेवा उनका ध्येय था। रक्तदान शिविरों, नेत्र रोग निदान शिविरों, दमा रोग शिविरों एवं बवासिर निदान शिविरों के आयोजन में वे सदा अग्रणीय रहे। सादगी एवं सरलता के धनी श्री सुजारामजी महाराज ने हमेशा सेवा को ही महत्व दिया। आने वाले हर भक्तगण चाहे वह राजा हो या रंक सभी को दर्शनलाभ के बाद भोजन प्रसादी तक करवाने को वे अपनी जिम्मेदारी समझते थे। ऐसे संत श्री सुजारामजी महाराज के देवलोक गमन होने से अपूर्णिय क्षति हुई है। परम पिता परमात्मा उनकी आत्मा को असीम शंाति प्रदान करे।
संक्षिप्त परिचय -
जिला जोधपुर, तहसील लूणी के गांव धुंधाड़ा में श्री शेरारामजी काग के सुपुत्र श्री लाबुरामजी एवं उनकी धर्म पत्नि श्रीमति मांगीदेवी के सुपुत्र सुजारामजी मात्र 10 वर्श की उम्र में ही श्री किशनारामजी के आदेश पर शिकारपुरा आ गए थे।
श्री शेरारामजी काग गांव में प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी थे। जागीरदारी प्रथा की समाप्ति के बाद भूमि सेटलमेंट में उन्होने मुख्य भूमिका निबाही थी। उनके 4 पुत्रों में श्री लाबुरामजी तीसरे थे। एक सभा में श्री किशनारामजी महाराज ने श्री लाबूरामजी से पूछा कि आपके कितने पुत्र हैं तो उन्होने 3 पुत्र होने की बात कही। श्री किशनारामजी महाराज ने ग्राम सभा में कहा कि एक को मंदीर में सेवार्थ दे दो। श्री लाबूरामजी ने बात का मान रखते हुए अपने 3 वर्शीय पुत्र सुजाराम को मंदिर में भेंट करने का मानस बना लिया। फिर धुंधड़ा के ही श्री देवारामजी महाराज के भतीज श्री सांवलरामजी काग की श्रद्धांजली सभा में श्री सुजारामजी को देवारामजी को सुपुर्द कर दिया। उस वक्त श्री सुजारामजी महाराज की उम्र 10 वर्श थी और वे शिकारपुरा आ गए जहां उन्होने शिक्षा-दिक्षा ग्रहण की। वे किशनारामजी महाराज के तीसरे शिष्य थे - प्रथम दयारामजी, दूसरे रघुनाथजी तथा तीसरे सुजारामजी। शिक्षा पूरी होते ही उन्होने समाज सेवा का कार्य हाथ में लिया लेकिन भगवान को उनकी लंबी उम्र मंजूर नहीं थी और 15 अक्टूबर, 2011 को मुम्बई में वे हमसे विदा हो गए किंतु एक प्रेरणा, एक सम्मान के रूप में वे सदा हमारे ह्रदय में रहेंगे।
यह एक सुखद संयोग है कि आंजना परिवार ने अपने आपको देश और काल के अनुरूप बदला है और यह वेबसाइट आंजना परिवार के लिए इसी बदलाव की देन है |
आंजना परिवार महज एक समाज नहीं है, एक वर्ग विशेष नहीं है अपितु एक विचार है जिसने मानव जाति के लिए कई कार्य किये है, मानव समाज को कई रत्न दिए हैजिसके फलस्वरुप मानव जाति का कल्याण हुआ है|
समस्त आंजना परिवार व वेबसाइट देखने वालो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक सदस्य आंजना परिवार कि वेबसाइट से जुड़े और समाज के कार्यक्रमों में भाग लेकर समाज के पावन कार्य में अपना सहयोग दे |


